चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

 चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है। 


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। और किसी भी टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हराना काफी मुश्किल होता है। सबसे संतुलित टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नही होता।


लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे टॉप क्लास बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आईपीएल 2008 से लेकर 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। 



#1 विराट कोहली : (901 रन)




आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नही बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने विराट कोहली ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, 2008 से लेकर 2020 के बीच खेले गए सभी आईपीएल में विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 मैच में बल्लेबाजी की है, जिसमें विराट कोहली ने 40.95 की जबरदस्त औसत और 127.08 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 901 रन बनाएं है, इस बीच विराट कोहली ने 8 अर्धशतक भी जमाएं है, साथ ही उन्होंने नाबाद 90 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 छक्के और 63 चौके भी जमाएं। 


#2 शिखर धवन : (825 रन) 


शिखर धवन भी आईपीएल के हर सीजन में खेलते हुए नजर आएं है। वह सनराइजर्स हैदराबाद और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुख्य हिस्सा रहे है। आईपीएल में शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ 24 मैच खेले है जिसमें 4 बार नाबाद रहते हुए 41.25 की औसत और 128.50 की स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाएं। इस बीच शिखर धवन ने 101 रन की नाबाद शतकीय पारी भी खेली वहीं उनके बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 बार 50 से अधिक का स्कोर निकला हैं। 


#3 रोहित शर्मा : (749 रन) 


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की राइवलरी काफी प्रसिद्ध है, दोनो ही टीम एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर देती है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है, चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रोहित शर्मा से कुल 29 बार हुआ है, जिसमें रोहित शर्मा ने 28.81 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 749 रन बनाएं है। इस बीच रोहित शर्मा ने 124.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, वहीं रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 अर्धशतक भी लगाएं है और उनका सबसे बड़ा स्कोर 87 रन का रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu