T20 world cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाज

क्रिकेट की दुनिया मे World cup किसी ओलंपिक से कम नही होते बीते साल ICC ODI WORLD CUP खेला गया था। जिसे मेजबान टीम ENGLAND ने जीत लिया था।

 इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 World Cup खेला जाना हैं। इस इस T20 World Cup का सभी को काफी इंतेजार है,

क्योंकि ये world cup 4 साल के बाद होने जा रहा हैं। आखरी बार 2016 मे खेला गया था। जहां फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

विदेशी धरती पर छक्कों की झड़ियाँ लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

2007 में शुरू हुए ICC T20 WORLD CUP के अब तक कुल टूर्नामेंट संस्करण खेले जा चुके हैं।

ऐसे में आज हम आपको T20 World cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।




Most runs in T20 world cup

10. केविन पीटरसन -


इंग्लैंड के केविन पीटरसन लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। पीटरसन world cup 2007, 2009 और 2010 का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान 15 मैच खेले जिसकी 15 पारी में बल्लेबाजी करते हुए,

केविन पीटरसन ने 2 नाबाद पारी सहित 44.61 की औसत से 580 रन बनाएं इस दौरान केविन पीटरसन का स्ट्राइक 148 से भी अधिक का रहा।

साथ ही पीटरसन ने इस बीच 4 अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही उन्होंने 17 छक्के भी जड़ें।

Most runs in T20 world cup

9. युवराज सिंह -


इस लिस्ट में 9वें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। युवराज ने T20 World Cup में शानदार प्रदर्शन किया है।

 फिर चाहे बात 2007 के world cup में 6 छक्के लगाने की ही क्यों न हो। युवराज सिंह ने 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए खेला है।

 यानी कि वह अब तक के सभी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। इन 6 world cup में युवराज सिंह के बल्ले से 31 मैच की 28 पारी में 23.72 की औसत और 128.91 की रन गति से कुल 598 रन निकले।

 जिसमें युवराज के बल्ले से 70 रन की सबसे बड़ी पारी निकली साथ ही उन्होंने 33 छक्के वर्ल्ड कप में जड़े हैं।

Most runs in T20 world cup

8. ब्रैंडन मैकुलम -


न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम World cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर है।

मैकुलम 2007, 2007, 2012 और 2014 का वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के लिए खेले है। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 25 मैच खेले जिसकी 25 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 बार नाबाद लौटते हुए।

 ब्रैंडन मैकुलम ने 28.95 की औसत से 637 रन बनाएं इसी के साथ मैकुलम ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी world cup में लगाएं हैं। उनका सर्वोच्चतम स्कोर 123 रन का हैं।

Most runs in T20 world cup

7. कुमार संगकारा -


श्रीलंकाई टीम के सबसे सफल विकेटकीपर और बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी T20 world cup में शानदार प्रदर्शन किया हैं।

 कुमार संगकारा ने 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 का वर्ल्ड कप श्रीलंका के लिए खेल है और इन 5 world cup में संगकारा ने,

कुल 31 मैच की 30 पारी में 25.42 की औसत और 112.22 की औसत से 4 अर्धशतक सहित संगकारा ने 661 रन वर्ल्ड कप में जड़े है,

साथ वह इस world cup में 11 छक्के और 63 चौके लगा चुके हैं।

Most runs in T20 world cup

6. रोहित शर्मा -


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। यही वजह रही है कि,
वह World cup 2007 से लेकर world cup 2016 तक हर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान,

28 मैच खेले है जिसकी 25 पारी में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 39.58 की जबरदस्त औसत से 6 अर्धशतक सहित 673 रन बनाएं थे।

रोहित शर्मा ने दौरान 59 चौके और 24 छक्के भी वर्ल्ड कप में लगाएं है साथ वह कुल 8 नाबाद पारी इस बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं।

Most runs in T20 world cup

5. एबी डिविलियर्स -


मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स T20 फॉर्मेट में हर गेंदबाज के लिए किसी काल से कम नही हैं।

 वह दक्षिण अफ्रीका के लिए, अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने कुल 30 मैच खेले है।

 जिसकी 29 पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उसमें 143.49 की तूफानी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए। 717 रन बनाएं।

इस बीच नाबाद 79 रन की पारी खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप में कुल 7 अर्धशतक जमाएं हैं।

Most runs in T20 world cup

4. विराट कोहली -


साल 2010 में अपना T20 डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 2012 की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी इसके बाद से वह,

2014 और 2016 का वर्ल्ड कप भी खेले इन 3 वर्ल्ड कप के दौरान T20 फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने महज 16 मैच में बल्लेबाजी करते हुए,

7 बार नाबाद लौटते हुए 86.33 की बेहतरीन औसत और 133.04 की डिसेंट स्ट्राइक रेट के साथ 777 रन बनाएं।

इस दौरान विराट कोहली ने 9 अर्धशतक भी वर्ल्ड कप में जड़े हैं। साथ 73 चौके और 19 छक्के इस बड़े टूर्नामेंट में ठोके हैं।

Most runs in T20 world cup

3. तिलकरत्ने दिलशान -


तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंकाई टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे हैं।

वह सभी फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। दिलशान भी सभी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।

साथ ही आपको बता दें कि बतौर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान T20 world cup में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

वह 35 मैच खेल चुके है जिसकी 34 पारी में दिलशान ने 124.06 की स्ट्राइक रेट से 6 अर्धशतक सहित 897 रन बनाएं हैं।
दिलशान ने 101 चौके और 20 छक्के भी जड़े हैं।

Most runs in T20 world cup

 2. क्रिस गेल -


T20 फॉर्मेट के सबसे जबरदस्त बल्लेबाज क्रिस गेल का धमाका वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला हैं।

 क्रिस गेल भी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सभी टूर्नामेंट खेले है। जिसमें क्रिस गेल ने कुल 28 मैच खेले है जिसकी 26 पारी में बैटिंग करते हुए

40.00 की औसत और 146.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाएं इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से world cup में 2 शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिली है।

साथ ही उन्होंने 117 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 75 चौके और सबसे ज्यादा 60 छक्के जड़े हैं।

Most runs in T20 world cup

1. महेला जयवर्धने -


T20 world cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं।

जयवर्धने के लिए T20 world cup शानदार गुजरें हैं। जयवर्धने ने 2007, 2009, 2010, 2014 और 2014 का वर्ल्ड कप खेला हैं।

 जिसमें 31 मैच की 31 पारी में 39.07 की औसत से रन बनाते हुए 1 शतक और 6 अर्धशतक सहित महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 1016 रन वर्ल्ड कप में बनाएं हैं।

इतना ही नही वह वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गयी T20 world cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट को अपने मित्र व अपने परिवार में भी शेयर करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu