India vs Pakistan Head to Head Stats In ICC T20 World Cup (हिंदी)

 


इस साल UAE और ओमान में खेले जाने वाले ICC T20  World Cup 2021 के लिए ICC ने ग्रुप का ऐलान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप के लिए 2 ग्रुप बनाएं गए है जिसमें कुल 12 टीमें होगी। गौरतलब है की World cup 2021 में India और Pakistan को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में है। 


इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप 1 में है, भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच हमेशा से ही हाई वॉल्ट्ज मुकाबले देखने को मिलते है। आखरी बार India vs Pakistan के बीच आमना सामना World cup 2019 में देखने को मिला था।


 इसके अलावा T20 World Cup 2016 में आखरी बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने आई थी। ऐसे में आइये जानते है की ICC T20 WORLD CUP में INDIA VS PAKISTAN में कौन किस पर भारी पड़ा है। 


India vs Pakistan Head to Head StatsIn ICC T20 World Cup


पाकिस्तान और भारत के बीच ICC T20 WORLD CUP 2007 से लेकर 2016 के बीच कुल मिलाकर 5 बार आमना सामना देखने को मिला है। जिसमें से भारत ने पाकिस्तान को 5 में से 4 बार हराया है और पाकिस्तान भारत को एक भी मैच में मात देने में सफल नही रहा हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ था। 



Ind vs Pak 1st Head to Head 


word cup 2007 के दसवें मैच में डरबन के मैदान पर भारत और पाकिस्तान पहली बार ICC के T20 इवेंट में भिड़े थे। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम में 9 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 141 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसमें रोबिन उथप्पा ने 50 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ 4 और शाहिद अफरीदी 2 विकेट लेने में सफल रहे थे। 


141 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान भी 20 ओवर के बाद 141 रन तक ही पहुँच पाई जिसमें उसने 7 विकेट भी खोये, पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह उल हक ने 53 रन और कप्तान शोएब मलिक ने 20 रन की बड़ी पारी खेली। 


टीम इंडिया की ओर से इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडेन सहित महज 20 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। इसके अलावा हरभजन सिंह, अजित अगरकर और आर पी सिंह को भी 1-1 विकेट मिली थी। 


India vs pakistan T20 world cup 2007 final



दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में हुई थी, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और पाकिस्तान के आगे 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंद में 75 और रोहित शर्मा ने ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन जड़े थे। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे थे। 


जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 152 रन पर समेट दिया था। इस रोमांचक World Cup final को भारत ने 5 रन से जीता था। 


India vs Pakistan T20 world cup 2012



T20 World Cup 2012 में कोलंबो के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच 20वें मुकाबले में टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम महज 128 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से लक्ष्मीपति बालाजी ने 3 विकेट युवराज सिंह और आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इरफान पठान और विराट कोहली ने भी 1-1 सफलता हासिल की थी। 


128 के जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 2 विकेट खोकर 17 ओवर में मैच जीत गया। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 78 रन बनाएं थे।


world T20 cup 2014 Ind vs Pak 


T20 world cup 2014 में फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ इस मैच में भारत ने  पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जिसमें पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाया। भारत ने इस मैच को 19वें ओवर में खत्म कर के 7 विकेट से जीत लिया था  


world cup 2016 India vs Pakistan 


T20 world Cup 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर टक्कर देखने को मिली। भारत मे टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की, पाकिस्तान 18 ओवर के इस मैच में 118 रन ही बना सका। भारत ने जवाब के 15.5 ओवर में 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के भी विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu