आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले 10 खिलाड़ी, आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है आईपीएल के अब तक हुए 12 सीजन के दौरान देश विदेश से हजारों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल चुके है और आईपीएल हो या कोई भी क्रिकेट लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया जाता है, ऐसे में आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।


10. गौतम गंभीर 


आईपीएल 2008 से लेकर 2018 के बीच गौतम गंभीर ने 154 मैच खेले है जिसमें 4218 रन बनाए है। गंभीर ने आईपीएल में 36 अर्धशतक लगाएं है और 93 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली है। वह आईपीएल में 12 बार मैन ऑफ द मैच बने है।

Most man of the match in ipl ajinkya rahane


9. अजिंक्य रहाणे


अजिंक्य रहाणे आईपीएल में 2008 से 2019 तक मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेले है। आईपीएल में रहाणे 140 मैच में 3820 रन बना चुके है। और 12 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।

Most man of the match in ipl suresh raina


8. सुरेश रैना


सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा 193 मैच खेल चुके है। आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2019 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेले सुरेश रैना ने 5368 रन आईपीएल में बनाएं है इसके अलावा उन्हें 14 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला हैं।

Most man of the match in ipl


7. शेन वॉटसन


शेन वॉटसन भी आईपीएल के हर सीजन में खेले है आईपीएल 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स, 2016 से 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2018 से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले शेन वॉटसन ने आईपीएल में 134 मैच में 3575 रन बनाएं और 92 विकेट लिए साथ ही 15 बार वह मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं।

Most man of the match in ipl


6. यूसुफ पठान

हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान ने 174 आईपीएल मैच में 3204 रन बनाएं जिसमें 1 शतक शामिल हैं। इसके साथ ही 43 विकेट भी यूसुफ पठान के नाम है। ऑलराउंडर यूसुफ पठान को आईपीएल में 16 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला हैं।

Most man of the match in ipl


5. महेंद्र सिंह धोनी


आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शीर्ष पर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी एक जबरदस्त फिनिशर भी है आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम के लिए खेले है। 190 मैच की 177 पारी में 137.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी 65 बार इस टूर्नामेंट में नाबाद रहे है। उन्होंने 4432 रन आईपीएल में बनाएं है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Rohit sharma man of the match in ipl


4. रोहित शर्मा


डेक्कन चार्जर्स के बाद मुंबई इंडियंस के हाथ थामकर उसे सफलता तक पहुँचाने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल में भी अपने बल्लेबाजी का जोहर दिखाया हैं। आईपीएल के बीते 12 सीजन में रोहित शर्मा ने 188 मैच में 1 शतक और 36 अर्धशतक सहित 4898 रन बनाएं हैं। रोहित शर्मा को भी आईपीएल के इतिहास में अब तक 17 मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिले हैं।

Most man of the match in ipl  david warner


3. डेविड वॉर्नर


आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजी की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर हैं। आईपीएल 2009 से लेकर 2019 के बीच डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2009-2013) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अब तक 126 मैच आईपीएल में खेले है और 43.17 की औसत से सबसे ज्यादा 44 अर्धशतक और 4 शतक लगाते हुए 4706 रन बनाएं है। डेविड वॉर्नर आईपीएल में 17 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Most man of the match in ipl


2. एबी डिविलियर्स


T20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स का जलवा आईपीएल में भी रहा है वह अपनी टीमों के लिए कई बार मैच जिताऊ पारी खेल चुके है यही वजह रही है कि वह आईपीएल में 20 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए है। एबी ने आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 154 मैच में 4395 रन बनाएं जिसमें 3 शतक और 33 अर्धशतक शुमार हैं।एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 20 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम हासिल किया हैं।

ये भी पढ़ें :- 

Most man of the match in ipl

1. क्रिस गेल


आईपीएल में बीते 12 सीजन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का दबदबा रहा हैं। 40 वर्षीय गेल आईपीएल 2008 से 2019 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 125 मैच खेले है जिसमें 41.14 की औसत से क्रिस गेल ने 4484 रन बनाएं है आईपीएल में क्रिस गेल की रन गति 151.03 की रही। साथ ही वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ चुके हैं। इसी लिए उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 21 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu