ये खिलाड़ी कभी duck पर आउट नही हुए हैं

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल होता है इस खेल में कभी कभी एक खिलाड़ी पूरी टीम के बराबर रन बना देता है तो कभी पूरी टीम एक खिलाड़ी के बराबर भी रन नही बना पाती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी चाहता है कि वह कभी भी शून्य के स्कोर पर बिना खाता खोले पवेलियन न लौटे लेकिन कभी न कभी खिलाड़ी शून्य पर आउट होता जरूर है लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने वनडे कैरियर में एक बार भी शून्य पर आउट नही हुए हैं।

Never dismissed on a duck out

1983 से लेकर 1994 के दौरान 11 साल के वनडे कैरियर में पहले ऑस्ट्रेलिया फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए 109 वनडे मैच खेल चुके केप्लर वेसल्स ने 3367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया और 26 अर्धशतक लगाए। लेकिन वह एक बार भी शून्य पर आउट नही हुए।

cricketers-who-have-never-been-dismissed-on-a-duck-out


स्कॉटलैंड के मैथ्यू क्रॉस ने 2014 से लेकर 2019 के दौरान 52 मैच खेले जिसकी 48 पारी में 2 शतक और 5 अर्धशतक सहित 1136 रन बनाएं इस दौरान मैथ्यू बिना स्कोर के कभी पवेलियन नही लौटे

ये भारतीय कभी नही हुआ है शून्य पर आउट

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी 1978 से लेकर 1985 के दौरान भारत के लिए 42 मैच की 40 पारियों में 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा। यशपाल ने अपने करियर में कुल 4 अर्धशतक लगाए और कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।

1994 के बीच 40 मैच की 40 पारी में 1229 रन बनाएं इस दौरान पीटर ने 97 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। नंबर 4 पर लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन पेशे से ऑलराउंडर पीटर कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1991 से
cricketers-who-have-never-been-dismissed-on-a-duck-out





















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu