नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top-10 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी

CRICKET में हर एक खिलाड़ी और उस खिलाड़ी की शैली सबसे अहम होती है। सलामी बल्लेबाज से लेकर 11 नंबर खिलाड़ी तक हर एक खिलाड़ी टीम के लिए अहम होता हैं। लेकिन Odi cricket में बीते कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए नंबर 4 को लेकर काफी परेशानी देखने को मिली हैं।

बीते कुछ सालों में इस स्थान के लिए काफी खिलाड़ियों को आजमाया गया जिसमें अंबाती रायडू, केदार जाधव, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। 

बतौर ओपनर इन तीनो में किसका पहला ODI शतक था सबसे तूफानी


ऐसे के आज हम आपको टीम इंडिया के उन 10 दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो भारत के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन Odi Cricket में बना चुके हैं। 

नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 
    most runs at no 4 in odi
मोहम्मद अजहरुद्दीन - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1985 से लेकर 2000 के दौरान 142 मैच की 137 पारी में सबसे ज्यादा 4605 रन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाएं हैं। 

युवराज सिंह - साल 2000 से लेकर 2017 के बीच 113 मैच की 107 परिमे युवराज सिंह ने 11 बार नाबाद रहते हुए 35.25 की औसत से 6 शतक और 17 अर्धशतक सहित 3384 रन बनाएं है। 

राहुल द्रविड़ - राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन भी वनडे में नंबर 4 पर खेलते हुए जबरदस्त रहा है। द्रविड़ ने 1996 से 2007 के दौरान 107 मैच में 3226 रन बनाएं है जिसमें 25 अर्धशतक शुमार हैं। 

दिलीप वेंसरकर - 1983 से 1990 के बीच 74 मैच की 71 पारी में 14 बार नाबाद रहते हुए दिलीप वेंसरकर ने 37.50 की औसत से 2138 रन बनाएं थे। 

सचिन तेंदुलकर - टीम इंडिया की शान सचिन तेंदुलकर भी भारत के लिए नंबर 4 पर काफी मैच खेले है। सचिन ने 1990 से 2007 के बीच 65 मैच में 2059 रन नंबर 4 पर बनाएं हैं।  

विराट कोहली - नंबर 3 पर स्थापित होने से पहले विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे। कोहली ने 2009 से अब तक 42 मैच की 39 पारी में 1767 रन बनाएं जिसमें 7 शतक शामिल हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी - 2005 से लेकर 2019 के बीच महेंद्र सिंह धोनी ने 29 मैच में 6 बार नाबाद रहते हुए 57.60 की औसत से 1325 रन नंबर 4 पर बनाएं हैं। 

अजय जडेजा - 1996 से लेकर 2000 के बीच 31 मैच की 29 पारी में 10 बार नाबाद रहते हुए अजय जडेजा ने 53.05 की औसत से 1003 रन बनाएं हैं। 

अजिंक्य रहाणे - अजिंक्य रहाणे भी नंबर 4 पर 27 मैच भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। जिसमें 36.65 की औसत से रहाणे के बल्ले से 843 रन निकले हैं। 

अंबाती रायडू - 2013 से लेकर 2019 के बीच अंबाती रायडू टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेले जिसमें 27 मैच की 24 पारी में रायडू ने 47.66 की औसत से 750 रन बनाएं जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है। 

  1. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 4605 रन
  2. युवराज सिंह - 3384 रन
  3. राहुल द्रविड़ - 3226 रन
  4. दिलीप वेंसरकर - 2138 रन
  5. सचिन तेंदुलकर - 2059 रन
  6. विराट कोहली - 1767 रन
  7. महेंद्र सिंह धोनी - 1325 रन
  8. अजय जडेजा - 1003 रन
  9. अजिंक्य रहाणे - 843 रन
  10. अंबाती रायडू - 750 रन





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu