Most Wickets in IPl by Indian Bowlers - सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

IPL में देशी और विदेशी दोनो ही खिलाड़ियों का तड़का इस लीग को और भी मजेदार बनाता है। 
IPL में कई विदेश के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग
 IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा है।
मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट झटके हैं। 
IPL या PSL में से किसमे ऑफ द मैच को मिलती है सबसे ज्यादा रकम
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
 टॉप-4 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
देखें Most wickets in ipl by Indian Bowlers.

Most wicket in ipl
Copyright Holder: Cricket Stats

अमित मिश्रा है टॉप पर

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में 
स्पिनर अमित मिश्रा शीर्ष पर हैं। अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स सहित
कई अलग-अलग टीमों के लिए 147 मैच में गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Most win in ipl by harbhajan singh
Copyright Holder: Cricket Stats
दूसरे स्थान पर पहले MUMBAI INDIANS फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले 
स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं। हरभजन ने 160 मैच की 157 पारी में
562.2 ओवर डालते हुए कुल 150 विकेट IPL में हासिल की हैं।

Piyush chawla in ipl
Copyright Holder: Cricket Stats
पीयूष चावला लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी 
टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला IPL 2008 से 2019 के दौरान 
157 मैच की 156 पारी में 150 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Most wicket in ipl by bhuvaneshvar kumar
Copyright Holder: Cricket Stats

इस तेज गेंदबाज ने झटके है 130 से ज्यादा विकेट

भारत के लिए वनडे में 130 से ज्यादा विकेट लेने के मामले में
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। 
आईपीएल में महज 117 मैच खेले भुवनेश्वर कुमार ने 133 विकेट अपने नाम किये हैं। 
तो दोस्तों ये थे IPL के इतिहास में 130 से ज्यादा विकेट लेने वाले 
भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट, उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu