Most wickets in Ipl 2019 - IPL 2019 के टॉप-10 गेंदबाज



Indian Premiere League यानी कि IPL सीजन दर सीजन दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध होता गया 2008 में शुरू हुए IPL के 2019 तक कुल 12 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 12 सीजन ल दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुख्य टीमें रही। 



वहीं 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद IPL से जुड़ी। आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 13 टीमें हिस्सा ले चुकी है और इन 13 टीमों की ओर से कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के बीते सीजन में यानी कि IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ी कौन-कौन है। 

Most wickets in ipl 2019


MOST WICKETS IN IPL 2019 


10. हरभजन सिंह - 16 विकेट 



Most wicket in ipl 2019 by harbhajan singh

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में स्पिनर हरभजन सिंह 10वें स्थान पर है। 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले फिरकी गेंदबाज।

 हरभजन सिंह ने 11 मैच खेले जिसकी 11 पारी में 44 ओवर फेके इस दौरान हरभजन सिंह का गेंदबाजी औसत 19.50 का रहा और स्ट्राइक रेट 16 के करीब का था। हरभजन ने पिछले सीजन में 7.09 रन प्रति ओवर देकर कुल 16 विकेट हासिल किए थे। 

9. राशिद खान - 17 विकेट 


Most wicket in ipl 2019 Rashid khan


सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 9वें स्थान पर रहे थे।

 राशिद खान ने आईपीएल 2019 में 15 मैच की 15 पारी में 60 ओवर डाले जिसमें 22.17 की औसत से 17 विकेट हासिल किए इस दौरान राशिद खान का स्ट्राइक रेट 21.17 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने 6.28 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी। 

8. युजवेंद्र चहल - 18 विकेट 



Most wicket in ipl 2019 by yuzvendra chahal

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे जबरदस्त स्पिनर युजवेंद्र चहल का स्थान 8वां रहा था। 

चहल ने बीते साल 14 मैच की 14 पारी में 49.2 ओवर डाले थे। इसमें चहल को कुल 18 विकेट मिली थी। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो चहल ने 16.44 की स्ट्राइक रेट और 21.44 की औसत से गेंदबाजी की थी इसके अलावा चहल एक पारी में 4 विकेट चटकाने में भी सफल रहे थे। उनका इकोनॉमी रेट ipl 2019 में 7.82 का था। 

7. मोहम्मद शमी - 19 विकेट 


Mohammad shami Most wicket in ipl 2019

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में भी आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी बीते सीजन में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

 मोहम्मद शमी ने 14 मैच की 14 पारी में गेंदबाजी करते हुए 54 ओवर में  469 रन दिए जिसमें मोहम्मद शमी की औसत 24.68 और स्ट्राइक रेट 17.05 की रही थी। मोहम्मद शमी ने कुल 19 विकेट ipl 2019 में प्राप्त किये थे। हालांकि मोहम्मद शमी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे उन्होंने 8.68 रन प्रति ओवर दिए थे। 

6. खलील अहमद - 19 विकेट


Most wicket in ipl 2019

युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। शुरुआती मैच में वह चोट की वजह से नही खेल पाए थे। 

पूरे सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से महज 9 ही मैच खेल पाएं लेकिन इन 9 मैच के दौरान खलील अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा था। खलील ने 9 पारी में 34.9 ओवर डाले थे। जिसमें 15.10 की जबरदस्त औसत से 19 विकेट झटके थे। इसके अलावा खलील का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 11.00 का था। हालांकि इकोनॉमी रेट उनका लगभग 8.50 का था।  

5. जसप्रीत बुमराह - 19 विकेट 



Most wicket in ipl 2019 by jasprit bumrah

आईपीएल के इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में शामिल मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और तेज गति के लिए जाने जाते हैं। 

आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह का सिक्का खूब चला जब उन्होंने 16 मैच की 61 पारी में गेंदबाजी करते हुए 61.4 ओवर में 409 रन देते हुए 19 विकेट अपने नाम की थी। इस बीच जसप्रीत बुमराह के औसत और स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो बुमराह का गेंदबाजी औसत 21.52 और स्ट्राइक रेट 19.47 का था। साथ ही वह काफी किफायती भी साबित हुए थे। बुमराह ने महज 6.63 की इकोनॉमी से रन दिए थे।  

4. श्रेयस गोपाल - 20 विकेट 


Ipl stats


जैसे कि आईपीएल युवाओं को नए पंख देने के लिए जाना जाता है बीते साल कुछ ऐसा ही राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल के साथ हुआ श्रेयस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते काफी लोगो का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया। 

श्रेयस गोपाल के बीते साल के आईपीएल में गेंदबाजी के आंकड़ो पर नजर डालें तो गोपाल ने 14 मैच की 14 पारी में 48 ओवर डालते हुए 17.35 की एवरेज और 14.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 20 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। गोपाल ने इस दौरान 7.22 रन प्रति ओवर दिए थे। 

3. दीपक चाहर - 22 विकेट 


Most wicket in ipl 2019

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को काफी तरजीह दी जाती है इसी का फायदा ipl 2019 में युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला आईपीएल 2019 में दीपक चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट अपने नाम किये थे।

 चाहर ने 17 मैच की 17 पारी में 63.3 ओवर डालते हुए 21.90 की औसत और 17.59 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की थी। इसके अलावा दीपक चाहर का इकोनॉमी रेट 7.47 का था। 

2. कागिसो रबाडा - 25 विकेट 


Kagiso rabada ipl 2019 wickets

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आईपीएल 2019 में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे।

 रबाडा ने आईपीएल 2019 में 12 मैच खेले थे, जिसकी 12 पारी में 47 ओवर डालते हुए 7.82 की इकोनॉमी से रन देते हुए। 14.72 की औसत से 25 विकेट चटकाएं थे। इसके साथ ही रबाडा का स्ट्राइक रटे महज 11.28 का था। 

1. इमरान ताहिर - 26 विकेट 



Imran tahir purple cap in ipl 2019

आईपीएल 2019 में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर थे। इमरान ने आईपीएल 2019 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए।

 64.2 ओवर डाले जिसमें सीजन में 2 बार पारी के दौरान 4 विकेट लेते हुए इमरान ताहिर ने 16.57 की औसत और 14.84 की स्ट्राइक रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे। और पूरे सीजन में इमरान ताहिर ने 6.69 की इकोनॉमी से रन दिए थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu