ये है भारत की टॉप-5 सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी

ये है भारत की 5 सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी, क्रिकेट जगत में सलामी बल्लेबाज की अहमियत सबसे ज्यादा होती है ओपनर बल्लेबाज ही टीम को अच्छी शुरुआत देता है जिसके बाद कोई भी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाती हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी काफी सलामी बल्लेबाज आये और गए है,

लेकिन उनमें से कुछ ओपनर बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिनकी उनके साथी बल्लेबाज के साथ जोड़ी काफी सफल रही। और दोनो ही ओपनर टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज के रूप में उभरे। ऐसे में आज हम आपको भारत के वनडे इतिहास की अब तक कि सबसे सफल सलामी जोड़ी के बारे में बताएंगे। तो आइये जानते है कि लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

5. सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत (1981-1987) 


भारत के जबरदस्त ओपनर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत साल 1981 से लेकर 1987 तक यानी कि 6 साल तक ओपनर रहे इस दौरान दोनो ने 50 वनडे मैच में पारी का आगाज किया। ओपनिंग करते हुए दोनो ही सलामी बल्लेबाज ने 30.54 की औसत से 1680 रन जोड़े जिसमें 2 बार 100 से ज्यादा और 6 बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी बनाई हैं। दोनो के बीच 136 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप वनडे क्रिकेट में बनी हैं।

Virendra sehwag and gautam gambhir

4. गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग :- (2003-2013)


टीम इंडिया के लिए साल 2003 से लेकर 2013 के बीच वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी में कुल 38 बार वनडे में ओपनिंग की है इस दौरान गंभीर और सहवाग की सलामी बल्लेबाज ने 1870 रन बनाएं हैं।

Virendra sehwag and sachin tendulkar

3. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर :- (2002-2012)


साल 2002 से लेकर 2012 के बीच सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 93 वनडे मैचों में पारी का आगाज किया। 12 शतकीय साझेदारी सहित दोनो ने 3919 रन जोड़े।

Shikhar dhawan and rohit sharma

2. रोहित शर्मा और शिखर धवन :- (2013-2020)


2013 से लेकर अब तक भारतीय टीम के लिए 107 वनडे मैच में ओपनिंग कर चुके भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 16 शतकीय और 14 अर्धशतक साझेदारी सहित कुल 4802 रन बतौर ओपनर बनाएं हैं।

ये भी पढ़ें -

IPL : मुंबई इंडियंस के हाथों सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-5 टीमें
T20 World Cup में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली TOP-5 टीमें
विदेशी धरती पर छक्कों की झड़ियाँ लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज


Sachin tendulkar and virendra sehwag


1. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर :- (1996-2007)


भारतीय टीम के लिए 11 साल तक ओपनिंग कर चुके सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने बतौर ओपनर 136 मैच में 6609 रन जोड़े हैं। इस दौरान दोनो के बीच 21 शतकीय साझेदारी हुई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu