Odi Cricket की एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज

क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो की भूमिका काफी अहम होती हैं जब बल्लेबाज रन बनाता है तो टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल होती है। 
वहीं जब गेंदबाज अच्छी बोलिंग करते हुए विकेट लेता है तो विरोधी टीम जल्द सिमट जाती है लेकिन गेंदबाजी के लिए हर दिन अच्छा नही होता। 
आज हम आपको ऐसे ही 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा रन वनडे क्रिकेट में खर्च किये हैं।

Most runs conceded by a bowler in odi cricket - 


Add caption
Copyright Holder: Cricket Stats
वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के माइकल लुइस हैं।
 2006 में जोहनेसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 10 ओवर में 11.30 की इकोनॉमी रेट से 113 रन लुटाये थे।
Wahab riaz odi cricket
Copyright Holder: Cricket Stats
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी वनडे क्रिकेट में 100 से ज्यादा रन पारी में दे चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में,
 नॉटिंघम के मैदान पर वहाब रियाज ने अपने 10 ओवर के कोटे में से 11 की इकोनॉमी से 110 रन खर्च किये थे।
Rashid khan googly
Copyright Holder: Cricket Stats
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान वैसे तो बल्लेबाज पर हमेशा हावी पड़ते है लेकिन World Cup 2019 के दौरान,
इंग्लैंड के साथ हुए मैच में राशिद खान ने सिर्फ 9 ओवर में ही 110 रन दे दिए थे।
Bhuvneshwar kumar bowling
Copyright Holder: Cricket Stats

भुवनेश्वर कुमार ने लुटाएं है इतने रन 

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार विकेट टेकर गेंदबाज हैं। लेकिन साल 2016 में,
 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट हाथ नही लगी थी। 
साथ ही उन्होंने 10 ओवर में 106 रन भी दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu