Ambati Rayudu और Ajinkya Rahane ने No.4 पर खेले है बराबर मैच, कौन रहा है सफल?

Amabti rayudu Odi Records

टीम इंडिया के लिए नंबर 4 के लिए खिलाड़ी को लेकर काफी लंबे समय से परेशानी रही है। इस स्थान पर कप्तान ने कई खिलाड़ियों को आजमाया है। 
जिसमें Amabti Rayudu और Ajinkya Rahane जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का भी नाम शामिल हैं।

बीते साल World Cup टीम में जगह न मिलने के बाद महज 33 साल की उम्र में Ambati Rayudu ने cricket से संन्यास ले लिया। 

वहीं अजिंक्य रहाणे को अब एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में ज्यादा तरजीह दी जाती हैं। 

वनडे क्रिकेट में Ajinkya Rahane और Ambati Rayudu ने बराबर कुल 27 मैच नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले है। 

ऐसे में आज हम जाएंगे कि इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए ajinkya Rahane और ambati Rayudu में से कौन सबसे सफल बल्लेबाज रहा हैं। 

Ajinkya rahane odi records


नंबर 4 पर ajinkya rahane के आंकड़े


अजिंक्य रहाणे ने अपने ODI Cricket का आगाज साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रिवरसाइड ग्राउंड पर किया था। 

आखरी बार उन्हें साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क में मौका मिला था। इस दौरान ajinkya rahane ने 90 वनडे मैच Team India के लिए खेले। 

जिसकी 87 पारी में 35.26 की औसत से रहाणे ने 2962 रन बनाएं। जिसमें rahane के बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारी और 3 शतकीय पारी निकली वहीं वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर 111 रन का रहा हैं। 

बात करें नंबर 4 पर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे के वनडे आंकड़ो की तो रहाणे को साल 2013 से 2018 के बीच कुल 27 मैचों में नंबर 4 के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मौका मिला हैं। 

जिसकी 25 पारी में रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इसमें 36.65 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए Rahane के बल्ले से 843 रन निकले हैं। 

जिसमें रहाणे 6 बार 50 से अधिक की पारी खेली है और उनका नंबर 4 पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 89 रन का रहा हैं। 

Ambati rayudu odi records


Ambati Rayudu के वनडे आंकड़े  


Ambati Rayudu को साल 2013 में ही टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। 

लेकिन वह अपनी जगह पक्की नही कर पाएं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में क्रिकेट का आगाज करने के बाद अंबाती रायडू ने Team India के लिए 55 मैच की 50 पारी में 47.06 की जबरदस्त।

औसत के साथ 14 बार नाबाद लौटते हुए 1694 रन बनाएं। इस दौरान रहाणे ने 3 शतक और 10  अर्धशतक भी लगाएं हैं। Rayudu ने वनडे क्रिकेट में 124 रन की सबसे बड़ी पारी खेली हैं। 


अब नजर डालें Ambati Rayudu के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ो पर तो।

rayudu ने 2013 से 2019 के दौरान 27 मैच खेले जिसकी 24 पारी में rayudu ने 6 बार नॉटआउट रहते हुए 41.66 की औसत से 5 अर्धशतक व 1 शतक लगाते हुए

 725 रन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाएं हैं।  

किसके आंकड़े है जबरदस्त 


वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर 4 बल्लेबाजी करते हुए Ambati Rayudu और Ajinkya Rahane दोनो के ही आंकड़े हमने ऊपर देखें है।

अब दोनों के आंकड़ो का आंकलन करें तो पता चलता है की नंबर 4 के स्थान पर Ajinkya Rahane ने Ambati Rayudu की तुलना में बेहतर प्रदर्शन लिया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu