इन 3 मौकों पर वनडे Cricket में बने है 800 से भी अधिक रन


India vs sri lanka odi cricket

Cricket को अनिश्चितताओं का खेल इस लिए भी कहा जाता है क्योंकि मैच में कई बार टीम जल्दी सिमट जाती है और मैच काफी पहले ही खत्म हो जाता है लेकिन कई बार इसके विपरीत देखने को मिलता है जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विशाल स्कोर खड़ा करती है और उसका पीछा करने वाली टीम भी बड़ा स्कोर बना देती हैं। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय Cricket में हमें एक ही मैच के दौरान दोनो टीम की ओर से विशाल स्कोर देखने को मिले हैं। ऐसे में आज हम ऐसे ही 4 मैचों के बारे में बात करेंगे जिसमें दोनो ही टीम की ओर से 800 से भी ज्यादा रन बने हैं। 

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड :- 763 रन 

ये वनडे cricket के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है जो एक ही मटक दौरान बना है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ये मैच 5 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला था, जो ओवल में खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड बे टॉस जीतकर इस मैच में पहली पारी में 398 रन बनाएं थे। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 109, मार्टिन गुप्टिल ने 54 और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 39 रन बनाएं थे। जवाब में इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 365 रन बना दिये थे। इस तरह से मैच में 763 रन बने थे।  

वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड :- 807 रन 

वनडे Cricket का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक मैच के दौरान बना था। 2019 में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दौरे पर थी सीरीज का चौथा मैच सेंट जॉर्ज के मैदान पर खेला गया था। इंग्लैंड को पहले बैटिंग मिली। विकेटकीपर जोस बटलर 150, इयोन मोर्गन 103 और एलेक्स हेल्स 82 की मदद से इंग्लैंड ने 418 रन बनाएं थे। जवाब में वेस्टइंडीज 389 रन बनाने में सफल रही थी। मैच में कुल 807 रन बने थे। 

2020 में Virat kohli के नाम दर्ज है ये 7 महारिकॉर्ड

भारत vs श्रीलंका :- 825 रन

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2009 मे वनडे सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 146 रन और सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाएं इसके बाद कप्तान धोनी ने 72 रन की कप्तानी पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 411 रन बनाएं थे मैच में कुल 825 रन बने थे। 

दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया :- 872 रन 

वनडे क्रिकेट के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैच में बना था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रिकी पोंटिंग की 164 रन की पारी और माइकल हसी की 88 रन की पारी की बदौलत 434 का पहाड़ खड़ा किया था जवाब में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हर्षल गिब्स 175, कप्तान ग्रीम स्मिथ 90 और मार्क बाउचर 50* की मदद से 338 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से मैच जीत लिया था। मैच में रिकॉर्ड 872 रन बने थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu