2020 में Virat kohli के नाम दर्ज है ये 7 महारिकॉर्ड


Virat kohli

Virat Kohli भारत का ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय Cricket का बहुत ही बड़ा नाम हैं। Virat Kohli  ने काफी कम में अंतरराष्ट्रीय Cricket में अपनी सबसे अलग पहचान कायम की हैं। Virat Kohli ने अपने कैरियर की शुरुआत ODI Cricket से की थी 18 अगस्त 2018 को Virat Kohli ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला था। इसके बाद 2011 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली थी। इस बीच 2010 में Virat Kohli जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना T20 डेब्यू कर चुके थे।

इन 12 साल के दौरान Virat Kohli 248 ODI मैच, 86 टेस्ट मैच और 81 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस बीच विराट ने अपने नाम काफी सारे रिकॉर्ड भी दर्ज किए है आइये उनमें से कुछ 7 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। 

Virat Kohli के नाम दर्ज 7 सबसे बड़े रिकॉर्ड 

  1. Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय Cricket में एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 2 टीमों के खिलाफ लगातार 3 शतक लगाएं है Virat Kohli ने ये कारनामा वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम के खिलाफ किया हैं। 
  2. T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी Virat kohli के ही नाम दर्ज है कोहली ने (24) अर्धशतकीय पारी T20 क्रिकेट में खेली हैं। 
  3. कप्तान के रूप में भी Virat Kohli ने अपना सिक्का जमाया है Test Cricket में कप्तान कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान है। Virat Kohli को 2014 से अब तक 55 टेस्ट मैचों में 33 में जीत मिली हैं। 
  4. Virat Kohli को रन मशीन ऐसे ही नही कहा जाता। ODI Cricket में Virat Kohli के नाम सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 
  5. कप्तान के रूप में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय Cricket में सबसे तेज 8000 रन बनाएं है उन्हें महज 137 पारियां लगी हैं।
  6. अंतरराष्ट्रीय Cricket में विराट कोहली का Batting Avrage (बल्लेबाजी औसत) शानदार है। Virat एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से 20000 से ज्यादा रन बनाएं हैं। 
  7. Test Cricket में कप्तानी के साथ-साथ विराट का बल्ला भी जमकर बोलता है। कोहली अंतरराष्ट्रीय Cricket में एक ही ऐसे बल्लेबाज है जो लगातार 4 Test Series में 4 दोहरा शतक लगा चुके हैं। 

Final words -

  Virat Kohli जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे है वह जल्द ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे। आपको क्या लगातार है विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu