विदेशी धरती पर छक्कों की झड़ियाँ लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज


विदेशी धरती पर छक्कों की झड़ियाँ लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 

टी-20 क्रिकेट एक ऐसा क्रिकेट का फॉर्मेट है। जिसमें बल्लेबाज के पास खुद को सेट करने का समय नही होता। 

कई बार टीम ऐसी परिस्थिति में होती है जब टीम के हर बल्लेबाजों को 

शुरू से ही प्रहार करते हुए तेज गति से रन बनाने होते हैं। 

लेकिन ये काम टीम के बल्लेबाजों के लिए और भी मुश्किल हो जाता है।

जब मैच अपने विरोधी टीम के घर पर हो तो 

हमेेेशा अपने घर पर खेलने वाली टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता हैं।

 इसके बावजूद आज हम आपको जिन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है,

 वह अपने देश के बाहर विदेशी धरती पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। 

1) क्रिस गेल :- 87 छक्के 


Most sixes in t20 by chris gayle


वेस्टइंडीज की टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जिनका बल्ला,
 विश्व के हर मैदान पर जमकर बोलता हैं। वह टी-20 क्रिकेट में,
 2006 से 2018 के दौरान,

अपनी टीम के लिए विदेश में 43 मैच की 40 पारी में,

 2 शतक 12 अर्धशतक लगाते हुए 1340 रन जड़ चुके है 

इसमें क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 87 छक्के विदेश में जड़े हैं। 

2) मोहम्मद नबी :- 79 छक्के


Most sixes in t20 by mohammad nabi


अफगानिस्तान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी

 मध्यक्रम में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। 

2010 से 2020 के बीच मोहम्मद नबी अपने देश के बाहर 78 मैच की 72 पारी में 11 बार नाबाद रहते हुए 

1347 रन बना चुके है जिसमें मोहम्मद नबी ने कुल 79 छक्के लगाएं हैं।

3) इयोन मोर्गन :- 79 छक्के 


Most sixes in t20 by eoin morgan


इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला शॉर्ट ओवर के फॉर्मेट में जबरदस्त तरीके से बोलता हैं।

 इंग्लैंड के बाहर इयोन मोर्गन के आंकड़ो पर नजर डालें तो 

वह 63 मैच की 62 पारी में बल्लेबाजी करने उतरे है।

 जिसमें मोर्गन ने 1611 रन बनाते हुए 10 अर्धशतक भी लगाएं है इस दौरान वह 79 छक्के लगा चुके हैं।

4) रोहित शर्मा :- 78 छक्के 


Most sixes in t20 by Rohit sharma


टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है और जल्द ही वह 

ऊपर मौजूद खिलाड़ियों से आगे भी निकल सकते हैं। 

रोहित ने भारतीय धरती के बाहर 2007 से 2020 के बीच

 71 मैच की 64 पारी में 12 बार नाबाद रहते हुए 1845 रन जड़े

 जिसमें रोहित शर्मा ने 1 शतक और 18 अर्धशतक जड़ते हुए 78 छक्के मारें।  

5) मोहम्मद शहजाद :- 72 छक्के

Most sixes in t20 by mohammad Shahzad

5वें स्थान पर अफगानिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाज

 मोहम्मद शहजाद जो कि पेशे से विकेटकीपर है।

 अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए विश्व प्रसिद्ध 

मोहम्मद शहजाद ने 2010 से 2018 के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में

 65 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 1936 रन बनाएं इस दौरान शहजाद के बल्ले से 

कुल 72 छक्के भी विदेशी धरती पर निकले हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu