टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

इस पोस्ट में हम बात करेंगे टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज की टेस्ट क्रिकेट काफी धैर्य और सब्र का खेल है इस खेल में सिर्फ वही खिलाड़ी सफल हो पाया है जो जिसने अपने धैर्य से काम लिया है। क्रिकेट की शुरू टेस्ट से ही शुरू हुई थी। साल 1877 में पहला टेस्ट मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला गया था।

ये मैच क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन 45 रन से जीत लिया था।

साल 1877 से लेकर 29 फरवरी 2020 के दौरान आईसीसी वर्ल्ड XI सहित कुल 13 अंतरराष्ट्रीय टीमों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 2387 मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया की बात करें तो भारत ने पहला टेस्ट साल 1932 में खेला था।

इन बीते 143 वर्षों के दौरान क्रिकेट इन अलग-अलग टीमों की ओर से कई हजार खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की है ऐसे में आज हम आपको टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट बताएंगे। इससे पहले हम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज के बारे में भी बता चुके है।

Test me sabse jyada run bnane wale ballebaj


1. सचिन तेंदुलकर - 


वनडे क्रिकेट में 18000 से भी ज्यादा रन बना चुके सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी शीर्ष पर है। सचिन ने साल 1989 से लेकर 2013 के बीच टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैच खेले जिसकी 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए, सचिन तेंदुलकर ने 53.78 औसत से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर 33 बार नाबाद रहते हुए 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाने में सफल रहे, वहीं उन्होंने 6 दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाएं है। सचिन ने टेस्ट में 248* रन की सबसे बड़ी पारी खेली है साथ ही वह 14 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।

2. रिकी पोंटिंग -


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया हैं। 1995 से लेकर 2012 के बीच 168 टेस्ट मैच खेल चुके, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 287 पारी के दौरान 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने 257 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरा शतक, 41 शतक और 62 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा वह 17 बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए हैं।

3. जैक कैलिस - 


दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में भी गेंद के साथ बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। 1995 से लेकर 2013 के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए जैक कैलिस ने 166 मैच की 280 पारियों में 55.37 की औसत से बल्लेबाजी की है, इस बीच जैक कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन बनाए, इसके साथ ही कैलिस ने 224 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं।

Rahul dravid test runs


4. राहुल द्रविड़ - 


टीम इंडिया की दीवार के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत को कई बार कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला है यही वजह है कि राहुल द्रविड़ भारत के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके टेस्ट आंकड़ो पर नजर डालें तो 1996 से लेकर साल 2012 तक 164 मैच का हिस्सा रहे राहुल द्रविड़ ने 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए इस राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक भी जड़े हैं इस बीच वह 32 बार बिना आउट हुए नाबाद लौटे है। इसके अलावा द्रविड़ के बल्ले से कुल 5 दोहरा शतक निकली हैं।

5. एलिस्टर कूक - 


इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कूक का कैरियर टेस्ट क्रिकेट में काफी उम्दा रहा हैं। साल 2006 से लेकर 2018 तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाले कूक ने 161 मैच की 291 पारी में 12472 रन बनाएं इस दौरान कूक का औसत 45.35 का रहा। इसके साथ ही उन्होंने 33 शतक 57 अर्धशतक और 5 दोहरा शतक इस मुश्किल क्रिकेट फॉर्मेट में जड़े हैं।

6. कुमार संगकारा - 


कुमार संगकारा श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में से है संगाकारा ने अपने 15 साल के टेस्ट कैरियर में 134 टेस्ट मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले है जिसकी 233 पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतरे संगाकारा ने 17 बार नाबाद रहते हुए 12400 रन टेस्ट में बनाएं हैं। इस दौरान संगाकारा ने 57.40 की एवरेज से बल्लेबाजी की और 11 दोहरा शतक लगाते हुए 38 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाएं हैं। वहीं संगाकारा के 1 तिहरा शतक भी दर्ज हैं।

Brian lara 400 inning


7. ब्रायन लारा - 


वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही मुकाम पर पहुँचाने वाले खब्बू बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 1990 से लेकर 2006 के बीच 131 टेस्ट की 232 पारी में 52.89 की औसत से 11953 रन बनाएं। इस दौरान ब्रायन लारा 7 बार नाबाद रहे वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 तिहरा शतक, 9 दोहरा शतक, 34 शतक और 48 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट के दौरान लगाएं हैं।

8. शिवनारायण चंद्रपॉल - 


वेस्टइंडीज के एक और शानदार बल्लेबाजी जो टेस्ट क्रिकेट में अपनी जुझारू पारी के लिए जाने जाते थे। शिवनारायण चंद्रपॉल ने 164 मैच की 280 पारी में 51.37 की औसत से बल्लेबाजी करते 49 नाबाद पारी सहित कुल 11867 रन बनाएं है। इसके अलावा 203 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए चंद्रपॉल ने 2 दोहरा शतक, 30 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं।


9. महेला जयवर्धने - 


साल 1974 से लेकर 2014 के बीच महिला जयवर्धने श्रीलंका की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं इस दौरान जयवर्धने ने अपनी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 149 मैच खेले जिसकी 252 पारी में जयवर्धने बल्लेबाजी के लिए उतरे इसमें जयवर्धने ने 49.85 की औसत से रन बनाते हुए 1 तिहरा शतक, 7 दोहरा शतक, 50 अर्धशतक और 34 शतक सहित कुल  11814 रन अपने कैरियर में बनाएं हैं।

10. एलन बॉर्डर - 


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और जबरदस्त हरफनमौला खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने 1985 से लेकर 2004 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 156 मैच खेले जिसकी 265 पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे बॉर्डर ने अपने देश के लिए 11174 रन बनाएं टेस्ट कैरियर में बॉर्डर का औसत 50.56 का रहा। जिसमें बॉर्डर के बल्ले से 2 दोहरा शतक सहित 27 शतक निकले। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 44 बार नाबाद रहते हुए 205 रन की सबसे उम्दा पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें -  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu