T20 World Cup में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली TOP-5 टीमें


क्रिकेट दुनियाभर में करोड़ो लोगो की पसंद है और क्रिकेट में सबसे ज्यादा T20 फॉर्मेट को पसंद किया जाता है यही वजह है कि दुनियाभर में अलग-अलग T20 लीग होती हैं। इन सब मे भारत मे होने वाली INDIAN PREMIERE LEAGUE दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए वर्ल्ड कप होता। जहां विश्वभर की बड़ी-बड़ी टीमें इस वर्ल्ड कप का हिस्सा होती हैं। साल 2020 में भी अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

T20 world cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाज

इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको T20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमों के बारे में बताएंगे।


Most match win in T20 world cup

5. वेस्टइंडीज - 17 जीत


T20 World Cup में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमों की लिस्ट में कैरिबियन टीम वेस्टइंडीज 5वें स्थान पर हैं। 2 बार की World Cup विजेता टीम वेस्टइंडीज ने 2007 से 2016 के दौरान सभी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। और इसमें कुल 31 मैच खेले है। जिसमें से 12 मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है और 17 मैच में वेस्टइंडीज की टीम विजय रही है। इसके अलावा World cup में वेस्टइंडीज के एक मैच रद्द हुआ है और एक मैच टाई रहा। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में 205 रन का सबसे बड़ा स्कोर और 101 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया हैं।

Most match win in T20 world cup


4. दक्षिण अफ्रीका - 18 जीत 


दक्षिण अफ्रीका की टीम उन टीमों में से है जो क्रिकेट में एक भी world cup जीतने में सफल नही हुई है। दक्षिण अफ्रीका भी अब तक हुए सभी 6 वर्ल्ड कप में नजर आयी है। और इस दौरान कुल 30 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने खेले है जिसमें से 18 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल हुई है और 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का मुँह देखना पड़ा हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो वह 229 रन का है और सबसे छोटा  स्कोर 129 रन का रहा हैं।

Most match win in T20 world cup

3. पाकिस्तान - 19 जीत


T20 world cup 2009 की विजेता पाकिस्तान की टीम भी इस बड़े मुकाबले में विरोधी टीमों को जबरदस्त टक्कर देती हैं। बात करें T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के आंकड़ो की तो पाकिस्तान ने 34 मैच में से 19 मैच में जीत हासिल की है और 14 मैच ऐसे रहे जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके अलावा पाकिस्तान का एक मैच टाई हुआ T20 World Cup में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 201 रन का और सबसे छोटा स्कोर 82 रन का रहा हैं।

Most match win in T20 world cup

2. भारत - 20 जीत


T20 world cup के सबसे पहले एडिसन को जीतने वाली भारतीय टीम ने इस लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं। भारतीय टीम के T20 world cup के आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत ने 33 मैच खेले है जिसमें से 20 मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है और 11 मैच ऐसे रहे है जिसमें भारत को हार मिली है। इसके अलावा T20 world cup 2007 में भारत का पहला ही मैच स्कॉटलैंड के साथ बेनतीजा रहा था। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ टाई हुआ था। भारत का T20 world cup में सबसे बड़ा स्कोर 218 रन का है और  सबसे छोटा स्कोर 79 रन का हैं।

Most match win in T20 world cup

1. श्रीलंका - 22 जीत


ICC T20 world cup के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम पड़ोसी देश श्रीलंका है। श्रीलंकाई टीम ने अब तक हुए सभी 6 world cup में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका ने World cup में सबसे ज्यादा 35 मैच खेले है और सबसे ज्यादा 22 मैच में विजय हासिल की है इसके अलावा 12 मैच में श्रीलंका को हार मिली है और एक मैच world cup 2012 में न्यूजीलैंड के साथ टाई हुआ था। इस world cup टूर्नामेंट में श्रीलंका ने सबसे बड़ा स्कोर 260 रन का बनाया है और सबसे छोटा स्कोर 87 रन का बनाया हैं।

उम्मीद है आपको ऊपर दी गयी T20 world cup में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों के बारे में जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu