ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

आज हम बात करेंगे ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज के बारे में क्रिकेट में हर मैच के बाद आंकड़ो में काफी उथल-पुथल देखने को मिलती हैं। 1971 में ODI क्रिकेट की शुरुआत हुई थी,

शुरुआत में ODI क्रिकेट 60-60 ओवर का खेला जाता था। इसके बाद इसे 50 ओवर का कर दिया गया। साल 1971 से लेकर 31 मार्च 2020 के दौरान कुल 28 अंतरराष्ट्रीय टीमों द्वारा वनडे क्रिकेट में 4255 मैच खेले जा चुके हैं। 

इन मैचों के दौरान कई बड़ी टीमों की ओर से हजारों खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिला लेकिन उनमें से कुछ ही खिलाड़ी सफलता की सीढ़ी को चढ़कर शीर्ष तक पहुँच पाएं हैं। आज हम उन्हीं में से 10 ऐसे बल्लेबाजों की बात जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।  

Most runs in Odi

सचिन तेंदुलकर - (भारत) 


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर क्रिकेट जगत के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है। साल 1989 से लेकर 2012 के दौरान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की ओर से 463 मैच खेले जिसकी 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए, सचिन तेंदुलकर ने 41 बार नाबाद रहते हुए 44.83 औसत से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18226 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं उन्होंने एक दोहरा शतक भी वनडे क्रिकेट में जड़ा है सचिन तेंदुलकर इस फॉर्मेट में 195 छक्के और 2016 चौके जड़ चुके हैं।

कुमार संगकारा - (श्रीलंका) 


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कुमार संगकारा है श्रीलंका के लिए 2000 से लेकर 2015 के बीच 404 मैच खेल चुके, विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा ने 380 पारी में बल्लेबाजी की इस दौरान 41.98 की औसत से 14234 रन बनाए। इस दौरान संगकारा के बल्ले से 169 रन की सबसे बड़ी पारी निकली वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 25 शतक और 93 अर्धशतक की पारी भी खेली इसके अलावा वह 15 बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हुए हैं। 

रिकी पोंटिंग - (ऑस्ट्रेलिया) 


ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान और जबरदस्त बल्लेबाज रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, 1995 से लेकर 2012 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रिकी पोंटिंग ने 375 मैच की 365 पारियों में 42.03 की औसत से 13704 रन बनाए हैं। इस बीच रिकी पोंटिंग ने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाते हुए वनडे क्रिकेट में 13704 रन बनाए, उन्होंने कुल 162 छक्के और 1231 चौके भी जड़े हैं।

सनथ जयसूर्या - (श्रीलंका) 


श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हरफनमौला खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में अपने कैरियर में शानदार प्रदर्शन किया है। 1989 से लेकर साल 2011 तक 445 वनडे मैच का हिस्सा रहे जयसूर्या ने 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए इस दौरान जयसूर्या ने 91.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए, 28 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़े हैं इस बीच वह 34 बार बिना स्कोर बनाएं आउट हुए है। वहीं उन्होंने 270 छक्के भी वनडे क्रिकेट में जड़े हैं। 

महेला जयवर्धने - (श्रीलंका) 


श्रीलंकाई टीम के एक और खिलाड़ी महेला जयवर्धने जो काफी लंबे अरसे तक श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे। जयवर्धने ने 1998 से लेकर 2015 के दौरान वनडे क्रिकेट में 448 मैच खेले जिसमें से 418 पारियों में जयवर्धने ने बल्लेबाजी करते हुए 12650 रन लिमिटेड ओवर के इस फॉर्मेट में बनाए हैं। इस दौरान जयवर्धने ने 33.37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 19 शतक और 77 अर्धशतक भी जड़ी। वहीं उन्होंने 144 रन की सबसे बड़ी पारी वनडे में खेली।

Virat kohli odi most runs


विराट कोहली - (भारत) 


मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 2008 से लेकर अब तक विराट कोहली ने वनडे में महज 248 मैच खेले हैं जिसमें से 239 पारियों में विराट बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं इस दौरान विराट कोहली कुल 39 पारियों में नाबाद रहते हुए 59.33 की औसत से 11867 रन वनडे में बनाए हैं, विराट कोहली अब तक 43 शतक और 58 अर्धशतक वनडे में लगा चुके हैं।

इंजमाम उल हक - (पाकिस्तान)


इंजमाम उल हक पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, 1991 से लेकर 2007 तक इंजमाम ने 378 वनडे मैच खेले जिसकी 350 पारी में बल्लेबाजी करते हुए हैं इंजमाम उल हक ने 53 बार नाबाद रहते हुए 11739 रन बनाएं। अपने कैरियर में इंजमाम उल हक ने 10 शतक और 83 अर्धशतकीय पारी खेली इसके अलावा उन्होंने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 137 रन का बनाया है। 

जैक कैलिस - (दक्षिण अफ्रीका) 


दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया 1996 से लेकर 2014 तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा है जैक कैलिस ने 328 मैच की 314 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11579 रन बनाए। इतना ही नहीं जैक कैलिस ने 17 शतक और 86 अर्धशतक भी वनडे क्रिकेट में जड़ी है इसके अलावा उन्होंने 911 चौके और 137 छक्के भी वनडे क्रिकेट में लगाएं हैं। 

सौरव गांगुली - (भारत)


एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज के लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली नौवें स्थान पर है। 1995 से 2007 के दौरान सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैच टीम इंडिया के लिए खेले है। जिसकी 300 पारी में बल्लेबाजी करने उतरे गांगुली के बल्ले से 11363 रन निकले इस दौरान गांगुली ने 183 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41.02 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शुमार हैं। 

राहुल द्रविड़ - (भारत)


लिस्ट में आखरी नाम भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का है राहुल द्रविड़ 1996 से 2011 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे इस दौरान उन्होंने 344 वनडे मैच भारत के लिए खेले जिसकी 318 पारी में 40 बार नाबाद रहे राहुल द्रविड़ ने 39.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 10889 रन बना चुके हैं। द्रविड़ ने 12 शतक और 83 अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगाये हैं। 

जैसा कि अपने देखा ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज में विराट कोहली एकलौता ऐसे बल्लेबाज है। जो अब भी वनडे क्रिकेट खेलते है। ऐसे में क्या विराट कोहली सूची में मौजूद महेला जयवर्धने (12650), सनथ जयसूर्या (13430), रिकी पोंटिंग (13704), कुमार संगाकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर (18426) को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। आपको क्या लगता है अपनी राय आप हमें नीचे कंमेंट में भी बता सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu